*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कोरोना वाॅलेन्टियर्स को बांटे परिचय पत्र*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कोरोना वाॅलेन्टियर्स को बांटे परिचय पत्र
अनूपपुर / जिले में मैं कोरोना वाॅलेन्टियर अभियान के तहत पंजीकृत 982 कोरोना वाॅलेन्टियर में से कुछ ने जिले में जागरूकता गतिविधियों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। इन वाॅलेन्टियर्स को प्रदाय की जाने वाली सुविधा की दृष्टि से परिचय पत्र महत्वपूर्ण कड़ी है। इसकी मांग इन वाॅलेन्टियर्स द्वारा लगातार की जा रही थी।
इस मांग को देखते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय (कोरोना) आपदा प्रबंधन की बैठक में जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने प्रतिकात्मक रूप से जन अभियान परिषद् द्वारा पंजीकृत दो कोरोना वाॅलेन्टियर्स को परिचय पत्र प्रदान किये। जैसे – जैसे ये पंजीकृत कोरोना वाॅलेन्टियर्स कार्य करना शुरू करेंगे।इन सभी को यह परिचय पत्र प्रदान किये जायेगे।
मै कोरोना वाॅलेन्टियर अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् उमेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि ये वाॅलेन्टियर कलेक्टर अनूपपुर के मार्गदर्षन में वेक्सीनेशन मोटिवेटर,वैक्सीनेशन स्थल पर सहयोग,मास्क वितरण कार्य, रोको – टोको अभियान,थर्मल स्कैनिंग का कार्य,जागरूकता नारो का दीवार लेखन,संस्थागत आइसोलेशन जैसे कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। सभी के द्वारा स्वैच्छिक भाव से स्वयं कार्य करने हेतु पंजीयन कराया गया है।




