*जिला अध्यक्ष राज्यमंत्री एवं सांसद की उपस्थिति में हुआ नवनिर्वाचित जिला पंचायत का शपथ ग्रहण*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला अध्यक्ष राज्यमंत्री एवं सांसद की उपस्थिति में हुआ नवनिर्वाचित जिला पंचायत का शपथ ग्रहण*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 8 अगस्त 2022 को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल,सांसद श्री गणेश सिंह तथा निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह की विशेष उपस्थिति में जिला पंचायत सतना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष. उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण,प्रथम सम्मिलन और संकल्प समारोह सोमवार को टाउन हाल में संपन्न हुआ।
सीईओ जिला पंचायत डॉ0 परीक्षित झाड़े ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम खेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार एवं सभी 24 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता,जिला पंचायत के नवनिर्वाचित एवं निवर्तमान सदस्यगण उपस्थित थे।
समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यों को राज्य शासन की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं को जनसंख्या के मान से भरपूर बजट दे रही है। इसके अलावा केंद्र और राज्य की 300 से अधिक योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी इन्हीं संस्थाओं पर है।
सभी त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि शिक्षा. स्वास्थ्य. पेयजल. कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करें। उन्होंने कहा कि विभाग के मंत्री होने के नाते सतना जिला पंचायत को नंबर 1 पंचायत बनाने में भरपूर मदद की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि पंचायत राज्य देश के विकास की धुरी है। महात्मा गांधीजी के आदर्श का पंचायती राज वर्ष 1995 से क्रियान्वित किया जा रहा है। पंचायती राज में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी जरूरतों के बहुत सारे काम पूरे हुए हैं ।
उन्होंने सांसद होने के नाते पूरे जिले की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ली गई शपथ के अनुसार अपनी पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि ईमानदारी जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारियों के लिए आभूषण होता है। सभी अधिकारी कर्मचारी पंचायत राज के पदाधिकारियों के साथ मिलजुल कर भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाएं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस और अपने क्षेत्र के एक-एक पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले इस कार्य को संकल्प के रूप में लें।
शपथ ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कौल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार खेती के उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास और पर्यावरण सुधार पहली प्राथमिकता होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि 13 से 15 अगस्त के हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं और 15 अगस्त को एक एक फलदार पौधा रोपित कर उसे वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी लें। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार उनकी प्राथमिकता का एजेंडा होगा।
निवर्तमान अध्यक्ष सुधा सिंह ने कहा कि गत जिला पंचायत ने साढे सात वर्षों के कार्यकाल में ग्रामीण विकास और जनकल्याण के उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत उन कार्यों को आगे बढ़ाकर सतना जिला पंचायत को प्रदेश की नंबर वन जिला पंचायत बनाएंगी।