Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*स्कूलों में चलाया जाए कोविड जागरूकता अभियान – कलेक्टर 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाने हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

स्कूलों में चलाया जाए कोविड जागरूकता अभियान – कलेक्टर
15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाने हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/29 दिसम्बर 2021/

शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन 03 जनवरी 2022 से कराया जाएगा। इसके तारतम्य में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में वैक्सीन लगाने के लिए पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि जिले में 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सभी के सहभागिता से जो हुआ है वह प्रशंसा योग्य है, अब हम सबको मिलकर 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन कराना है

इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। वैक्सीनेशन अपॉइमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइड (वॉकइन) भी किया जा सकता है। वैक्सीनेशन स्थल पर पंजीकृत विद्यार्थियों के अतिरिक्त जो बच्चें 15 से 18 वर्ष के है और जो स्कूल नही जा रहे है, उनका भी टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूलों में कोविड जागरूकता अभियान चलाया जाए और कोविड़ संक्रमण के बचाव हेतु उन्हें शपथ भी प्रतिदिन दिलाई जाए तथा बच्चों को वैक्सीनेशन के फायदे बताते हुए उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित भी किया जाए।

कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय, प्राचार्य समस्त आईटीआई को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से समन्वय एवं सहभागिता कर उक्त बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया अशासकीय स्कूलों के भी बच्चों का वैक्सीनेशन कराने के आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्कूलों, ऑगनवाड़ी केन्द्रों एवं ग्राम स्तरीय चिन्हित केन्द्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए और अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराकर बच्चों को कोरोना की महामारी से बचाएं।

बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक विद्यालयों के हर कक्षाओं में सिनेटाइजर रखवाने, हाथ धुलवाने, योगा कराने एवं विटमिन-सी तथा काढ़ा पिलवाने का कार्यक्रम आवश्यक रूप से करें। साथ सेक्टर वाइज अधिकारियों को इन बातों हेतु अवगत कराएं। बैठक में शाला त्यागी बच्चों की जानकारी महिला एवं बाल विकास के ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के घर-घर दस्तक देकर एकत्रित कर लें। पालकों को भी सूचित करने तथा बच्चों को आवश्यक रूप से स्कूल भेजने की समझाईस दें। इसके साथ ही निजी विद्यालयों के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु कव्हर करें।

बैठक में मेडिकल कॉलेज के डॉ. आकाश रंजन सिंह ने कहा कि गॉव में बाहर से आने वाले की सूचना तथा उनका जॉच, सेम्पल की सूची सही तरीके से सूची एकत्रित कर समय पर समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों को विटमिन सी की पूर्ति हेतु ऑवला, अमरूद, टमाटर सहित अन्य स्त्रोतों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। बैठक में राष्ट्रीय पब्लिक हेल्थ सर्विलंस कटनी के डॉक्टर अभियान डॉ. अभिषेक बचौतिया ने बताया कि फ्रांट वर्कर एवं 60 वर्ष के उपर के लोगो को बूस्टर डोज लगाने एवं टीकाकरण के समय आवष्यक एतिहात बरतने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, सीएमएचओ डॉ. एम.एस. सागर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रणजीत सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंषुमन सोनारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शालिनी तिवारी, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग तथा निजी विद्यालयों के प्राचार्यगण, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विशेष रूप उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button