*सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार एवं जनता का शोषण और उच्च अधिकारी बैठे हैं मौन*
तहसील उचेहरा जिला सतना मध्य प्रदेश

*सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार एवं जनता का शोषण और उच्च अधिकारी बैठे हैं मौन*
सतना जिला जनपद पंचायत उचेहरा के ग्राम पंचायत मतरी में सरपंच एवं सचिव का खुलेआम भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत के द्वारा खानापूर्ति के लिए किया गया सड़क का निर्माण और नाली नहीं बनवाई गई पंचायत से पैसा भी निकल गया ऐसा लोगों ने लगाया आरोप और जनता का कहना है की सरपंच सचिव के द्वारा हम लोगों को नहीं दिया जा रहा योजनाओं का लाभ योजनाओं से भी हम गरीबों को वंचित किया जा रहा है सरपंच एवं सचिव के द्वारा सरपंच के शासनकाल में 5 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ है और विकास का पूरा सत्यानाश किया गया है सरपंच सचिव से जनता कुछ शिकायत करती है तो कभी शिकायत सुनवाई नहीं होती हमेशा बहाने करते हुए नजर आते हैं सरपंच एवं सचिव लेकिन शासन-प्रशासन क्यों मौन है अरे ग्राम पंचायतों में यही शिकायतें चल रही है पत्रकारों के द्वारा जो जनता अपनी शिकायत कर करके परेशान हो गई और पत्रकारों के द्वारा खबर भी चलाई जाती है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ अपनी अपनी कुर्सी दबाकर मौन बैठे हैं ऐसा जनता का कहना है अब देखना यह है कि जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत जनता को न्याय दे पाती है या नहीं या फिर इसी तरह खुलेआम भ्रष्टाचार सरपंच सचिव करते रहेंगे
*सतना जिला संवाददाता नेहा शुक्ला के साथ तहसील उचेहरा से संजीव सोनी की रिपोर्ट*