*भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा की कानून की जगह चल रहा है आतंक का राज*
धौलपुर जिला राजस्थान

*भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा की कानून की जगह चल रहा है आतंक का राज*
धौलपुर।भारतीय जनता पार्टी धौलपुर की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तथा एक दिवसीय दोरे पर धौलपुर पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की मुख्य आथित्य में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में प्रवास बैठक और कार्यक्रम नियमित तौर पर होने चाहिए।जीवंत संगठन के लिए नियमित बेठक और प्रवास आवश्यक हैं।आने वाला समय संघर्ष का है। पंचायत के चुनाव आने वाले हैं।कार्यकर्ता पूरे मन से कार्य करे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने आज बेठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैश्विक महामारी के समय 18 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्ति को निशुल्क वैक्सीन देने का कार्य किया है। कोरोना महामारी के समय राज्य सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही ।
फ्री वैक्सीन देने का काम केंद्र सरकार कर रही हैं।पर राज्य अपनी वाहवाही लूटना चाह रही थी। कोरोना महामारी में नरेंद्र मोदी ने कुशलता से देश को सम्हाला हैं।वहीं राज्य सरकार प्रबंधन में पूरी तरह फैल रही है। राज्य में विधायक सरकार पर अनैतिक दबाब बनाकर निरकुंश हो रहे है। गहलोत सरकार पर निर्दलीय विधायक और बसपा से आये विधायक अपनी मांगे मनवाने में लगे रहते है।ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य का प्रत्येक विधायक अपने अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री की भांति व्यवहार कर रहा है।धौलपुर जिले में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी हैं।जनता पर जिस प्रकार अंग्रजो के समय जुल्म होते थे उसी प्रकार आज धौलपुर की स्थिति हो गई हैं।अभी तक अपराधियों पर निष्पक्ष और ठोस कार्यवाही नही हुई।डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे जिले के जनप्रतिनिधियों सहित संगठन के लोग आगामी एक जुलाई को ज्ञापन देंगे और अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सात दिन बाद रणनीति तैयार कर बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए धरना दिया जाएगा। उसके बाद भी कार्यप्रणाली में बदलाब नहीं आया तो आंदोलन को और तेज गति दी जाएगी। धौलपुर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी का जिले की सीमा बथुआ खोह से जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया ,युवा मोर्चा के द्वारा स्वागत किया गया। वह से काफिले के रूप में डॉ अरुण चतुर्वेदी का जगह- जगह स्वागत किया गया। तथा अन्त में कोरोना काल में निधन हुये परिबार के लोगों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बाड़ी में बामनी नदी स्थित श्री राम दरबार में भगवान के दर्शन किये इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी के साथ जिला प्रभारी पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, विधायक शोभारानी कुशवाह पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ,पूर्व जिलाप्रमुख पंडित किशन चंद शर्मा ,पूर्व विधायक जिला महामंत्री सुखराम कोली, जिला महामंत्री सत्येन्द्र पाराशर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशम्भर शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेन्द्र कुशवाह ,जितेन्द्र राजोरिया ,बॉबी परमार ,उदय सिँह परमार ,युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया, कमल पहाड़िया, राजीव रस्तोगी, कैलाश सोनी नागवेन्द्र सिंह, सुरेश कौशिक नंदकिशोर शुक्ला, हरेन्द्र राव नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा , विनय परमार , राम शर्मा मुकेश सक्सेना, विवेक कुशवाह, हेमसिंह बघेला अमन गोयल, राहुल जाट, रामकिशोर शर्मा, मुश्ताक कुरेशी , मधुसूदन शर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष पल्लवी गोस्वामी, किसान मोर्चा के ब्रजराज सिंह परमार अन्यपिछडा वर्ग मोर्चा केदार पोषवाल, बहादुर पेलावल ,विक्रम सिसोदिया , रामवीर शर्मा
सहित सभी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री एवम जिला पदाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*भरतपुर संभाग से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट*