*कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर खन्नौधी का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर खन्नौधी का किया निरीक्षण
जो हम तक ना पहुंचे, हम पहुंचे उन तक – कलेक्टर
संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/03 सितंबर 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने दिन शुक्रवार दिनांक 03 सितंबर 2021 को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम में खन्नौधी बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि वैक्सीनेशन सेंटर में दोपहर 2.25 बजे तक 29 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, शेष लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा दूसरी डोज वालों को भी साथ-साथ वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है।
साथ मिलकर करें कार्य – कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि टीम बनाकर घर-घर दस्तक देकर लोगों को समझाइश दें तथा जो हम तक किसी कारणवश नहीं आ पा रहे हैं, उन तक हम पहुंचकर उनका वैक्सीनेशन कार्य करें।
अभी खन्नौधी ग्राम पंचायत में लगभग 600 लोग वैक्सीनेशन से वंचित है सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और शीघ्र ही खन्नौधी ग्राम पंचायत में सत प्रतिशत 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का प्रथम टीकाकरण कार्य कराएं और जिनकी दूसरी डोज ड्यू है, उनका भी टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने टीम को समझाइश दी कि बीएलओ रजिस्टर सूची लेकर घर-घर दस्तक देते हुए सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन का स्टेटस, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, वैक्सीनेशन की तारीखें सभी अंकित करें।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी एवं महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता उपस्थित थे।