*नगर परिषद बकहो में हुआ कि शत शत शत वैक्सीनेशन*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

नगर परिषद बकहो में हुआ कि शत शत शत वैक्सीनेशन
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल 13 अगस्त / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में लगातार 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन मिशन की तरह किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत जमुई, नगर परिषद बुढार, नगर पालिका धनपुरी एवं नगर पालिका शहडोल द्वारा पूर्व में ही 18 वर्ष से ऊपर शत प्रतिशत टीकाकरण कराकर प्रदेश में जिले को जहां एक ओर महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है, वहीं जिले में संभावित कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए सार्थक एवं सफल प्रयास भी किया।
इसी कड़ी में नगर परिषद वकहो द्वारा 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन कराकर उल्लेखनीय कार्य किया है। नगर परिषद बकहो में 18 वर्ष से ऊपर 12724 लक्षित हितग्राही वर्ग में थे, जिनका टीकाकरण किया जाना था। घर-घर दस्तक देकर तथा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
नगर परिषद बकहो कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के लिए सार्थक प्रयास कर घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया।
इस पुनीत कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर दिलीप पांडेय, डीपीसी डॉ.मदन त्रिपाठी, तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे, नगर परिषद अधिकारी जयदीप दीपांकर, बीआरसी सी.बी. शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ.आर.के. वर्मा, नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग का अमला महिला एवं बाल विकास कमला बीआरसीसी बीएलओ सीएसी आदि के सामूहिक प्रयासों आदि के प्रयासों से यह सफलता हासिल हुई।




