*मऊगंज में बस ऑपरेटरों के बीच चले लात-घूंसे जमकर हुई मारपीट सड़कों पर राहगीरों को हुई समस्या*
रीवा जिला मध्य प्रदेश

*मऊगंज में बस ऑपरेटरों के बीच चले लात-घूंसे जमकर हुई मारपीट सड़कों पर राहगीरों को हुई समस्या*
(पढ़िए रीवा संभाग ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश रीवा जिले के अंतर्गत मऊगंज में बस के छूटने के समय को लेकर शुक्रवार की शाम को ऑपरेटरों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान सड़क पर दोनो ओर लंबा जाम लग गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे लोगो को थाने ले आई।

आपको बता दे कि गौतम ट्रेवल्स व आभा ट्रेवल्स की बस नागपुर के लिए चलती है। गौतम ट्रेवल्स की बस मिर्जापुर से नागपुर के बीच चलती है, शुक्रवार शाम वह लेट हो गई थी। जब वह मऊगंज पहुंची तो आभा ट्रेवल्स की बस सवारी भरने लगी सवारी भरने को लेकर दोनों बसों के चालक-परिचालकों के बीच झूमाझटकी हुई विवाद बढ़ता देख दोनों बसों के ऑपरेटर भी पहुंच गए। दोनों के बीच बीच सड़क पर काफी देर तक लात घूंसे चले। इस दौरान जाम की बजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को थाने उठा ले गई। साथ ही सड़क से वाहन हटवाकर जाम खुलवाया।

बस छूटने को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। टूरिस्ट परमिट बसों को कस्बे के अंदर प्रवेश का अधिकार नहीं है। नियमानुसार उन्हें बाइपास से होकर निकलना चाहिए,अधिकांश बसें कस्बे के अंदर प्रवेश करती है।जिसकी वजह से आये दिन बस स्टैंड में विवाद की स्थिति निर्मित होती है। सूत्रों की माने तो इस तरह की स्थिति बस ऑपरेटरों और लंबे समय से जमे पुलिस कर्मचारियों की सांठगांठ का नतीजा है।




