*कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा मिलते ही सीएमओं द्वारा वार्डो का लगातार किया गया निरीक्षण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा मिलते ही सीएमओं द्वारा वार्डो का लगातार किया गया निरीक्षण
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला में हाल में आए मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनेन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा मिलते ही शासन की गाइड लाइन का पालन कराने व कोविड-19 टीकाकरण के लिए वार्डों में जाकर लोगों को प्रेरित किया गया
जिससे कि लोगों को टीकाकरण किया जा सके साथ ही नगर के विभिन्न वार्डो के साथ ही प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर,उद्यान, होटलों व कई दुकानों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व रोजाना व नियमित साफ सफाई करने के निर्देश सफाई विभाग के इंचार्ज जीतू नाहर व विक्की नाहर सहित अन्य सफाई कर्मचारियों को दिए सुबह तड़के दुकाने खुलने व लोगो की आवाजाही प्रारंभ होने से पहले ही साफ सफाई का कार्य रोजाना पूरा किये जाने के लिए निर्देशित किया गया
साथ ही जाम नालियों व वार्डो की सभी प्रमुख नालियों की नियमित साफ सफाई कराई जाए,ताकि नालियो में जाम मलवे व उसके उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लोगों को परेशान न होना पड़े इसके अलावा सीएमओ ने नगर पंचायत परिसर के व सड़को के किनारे उगे घासों व झाड़ियों के सफाई का कार्य भी प्रारंभ किया गया है।
सीएमओ द्वारा वार्ड वासियों से साफ सफाई रखने की गई अपील
मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनेन्द्र प्रसाद मिश्रा के अध्यक्षता में नगर परिषद डोला के वार्डों में रैली निकाली गई
जिसमें डोर टू डोर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया साथ ही स्वच्छता के संदेश भी लोगों को दिए गए साथ ही सफाई विभाग को निर्देशित करने के साथ-साथ वार्डो में रहने वाले लोगों व्यापारियों व अन्य लोगों से भी अपने आसपास साफ सफाई रखने व कचरा फेंकने के लिए कूडेदान का प्रयोग करने व लोगों को भी साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की है,ताकि नगर को स्वक्ष व सुंदर बनाया जा सके।