*जिला में मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को किया जायेगा जागरुक*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला में मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को किया जायेगा जागरुक*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 20 जून 2022 को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय स्तर पर नगरीय वार्डों और जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरुकता अभियान (सेंस) अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने कैलेण्डर जारी किया है।
इसके अनुसार 21 जून को प्रातः 8ः30 बजे मानव श्रंखला जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जायेगा। मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, ऊषा कार्यकर्ता एवं स्थानीय शिक्षण प्रतिभागी के रुप में सम्मिलित होंगे। मतदाता जागरुकता अभियान की गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपी गई है।