*सतना जिला के विद्युत विभाग कर्मचारी की देखी गई बड़ी लापरवाही,ड्यूटी के दौरान मना रहे हैं नए साल का जश्न और कर रहे हैं सर आपकी पार्टी,साथ ही शिकायतकर्ता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*सतना जिला के विद्युत विभाग कर्मचारी की देखी गई बड़ी लापरवाही,ड्यूटी के दौरान मना रहे हैं नए साल का जश्न और कर रहे हैं सर आपकी पार्टी,साथ ही शिकायतकर्ता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-*मध्य प्रदेश सतना जिला में विद्युत विभाग के कर्मचारी एक गैर जिम्मेदाराना हरकत देखने को मिल रही है जहां नए साल के अवसर पर ड्यूटी में होते हुए कर्मचारी द्वारा शराब पार्टी की जा रही है।
साथ ही एक शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी फोन द्वारा दी गई और उस पर जानलेवा हमला भी करवाया गया।
मामला कुछ इस प्रकार से है कि बिल जमा करने की रसीद की फर्जीवाड़े के संबंध में एक शिकायत करता मोहम्मद गुड्डा निवासी नजीराबाद सतना ने सरकारी कर्मचारी धीरज पांडे के खिलाफ शिकायत की थी और यह भी सबूत दिए थे कि उन्होंने ऐसे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी का काम किया है।
इस बात का प्रसारण दैनिक भास्कर समाचार में भी किया गया था इस खबर से बौखला कर सरकारी कर्मचारी द्वारा शिकायतकर्ता को फोन में जान से मारने की एवं जेल पहुंचाने की धमकी देकर उनके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था लेकिन वह अभी खतरे से बाहर हैं।