रेलवे कॉलोनी बेलट घाट में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी परिजना ने जताई हत्या की आशंका
कटनी जिला मध्य प्रदेश

रेलवे कॉलोनी बेलट घाट में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी परिजना ने जताई हत्या की आशंका
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित बेलट घाट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।
मृतक की पहचान शास्त्री कॉलोनी निवासी वैभव बर्मन (22 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक के शव पर खून के निशान मिले हैं और पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी थी।
परिजनों ने आशंका जताई है कि वैभव की हत्या कर शव के ऊपर जानबूझकर बाइक रखी गई है, ताकि दुर्घटना का स्वरूप दिया जा सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है।
इलाके में इस दर्दनाक घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। परिजन व स्थानीय नागरिक जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।