*जिगना सड़क एक्सीडेंट में बकरी पर धक्का लगने से बाइक चालक को, बकरी चरवाहों ने मिलकर लाठी एवं डंडे से किया जानलेवा हमला*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जिगना सड़क एक्सीडेंट में बकरी पर धक्का लगने से बाइक चालक को, बकरी चरवाहों ने मिलकर लाठी एवं डंडे से किया जानलेवा हमला*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला रामपुर निवासी योगेश अवधिया उर्फ गंगा ने अपनी दवा कराने रीवा आए हुए थे रीवा से अपनी बहन के यहां बरही जा रहे थे जिगना मैं सायं 7:00 बजे के आसपास सुदामा यादव नाम का व्यक्ति बकरी लेकर घर आ रहा था अचानक बकरी रोड में आ जाने के कारण मोटरसाइकिल का धक्का लगने से चरवा सुदामा ने अपने साथियों को बुलाकर योगेश अवधिया के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे के बाएं पैर के जांघ में क्यों एवं बाएं हाथ के कंधे में और कमर में बताया गया इसकी शिकायत रामनगर थाने में योगेश अवधिया के द्वारा कुछ
लोगों के नाम ज्याद लिखित शिकायत की गई
जिसमें मारपीट करने वालों का नाम
सुदामा यादव
रामेश्वर यादव
एवं अन्य उनके कौन 5से 6 साथी मिलकर मारपीट किया गया
फरियादी के द्वारा यह बताया गया कि रामनगर थाना प्रभारी उचित कार्रवाई करने की बात कही
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश सरकार
घटना दिनांक 3 मई 2022