*नगर पालिका परिषद जैतहरी में संपन्न हुआ लाड़ली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम, मुख्य मंत्री का हुआ सीधा प्रसारण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नगर पालिका परिषद जैतहरी में संपन्न हुआ लाड़ली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम, मुख्य मंत्री का हुवा सीधा प्रसारण
बेटियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्व – मुख्यमंत्री
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/अनूपपुर/14 अक्टूबर 2021/
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिन गुरुवार दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को एनआईसी कक्ष में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि जहां माताएं, बहनों एवं बेटियों का सम्मान नही होता वहां देवी-देविताओं का वास भी नही होता उनका स्वाभिमान, सम्मान और सर्वांगीण विकास हो इसी को ध्यान में रखते हुए

बेटी बोझ न रहे वरदान बन जाएं प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित कर उन्हें समय-समय पर उनके खाते में राशि का अंतरण कर रही है तथा जब वे कक्षा 12 वीं पास कर 18 वर्ष की होगी तो उनके खाते में 1 लाख से अधिक की राशि होगी।

भविष्य में स्नातक की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 25 हजार रूपये दिये जाने के प्रावधान किये जा रहे है, उनके सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रदेश सरकार कार्य करेगी। इस मौके पर आनंद मूर्ति गुरू मां ने भी सम्बोंधित करते हुए कहा कि, छात्राओं को मार्शल ट्रेनिंग एवं आत्मबल मनोबल बढ़ाने के उददेश्य से उन्हें सशक्त बनाना होगा।

साथ ही उन्हें स्वालंबी भी बनाने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा प्रसारित संदेश एवं आश्वासन प्रमाण-पत्र भी लाड़ली लक्ष्मी के हितग्राहियों को उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी(सीएमओ) भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं लाड़ली लक्ष्मी की कन्याएं उपस्थित रही।




