*कलेक्टर ने जनपद जयसिंहनगर के विभिन्न ग्रामों के वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण एक्सेल शीट में आधार कार्ड सहित अन्य जानकारियां करे संधारित – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने जनपद जयसिंहनगर के विभिन्न ग्रामों के वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण
एक्सेल शीट में आधार कार्ड सहित अन्य जानकारियां करे संधारित – कलेक्टर
संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/3 सितंबर 2021/
जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह ने दिन शुक्रवार दिनांक 3 सितम्बर 2021 को ग्राम पंचायत कुबरा, सरवारी, लखनौटी एवं चितरांव में आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सेक्टर अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय टीम को निर्देशित किया कि बीएलओ रजिस्टर सूची की एक्सेल शीट की छायाप्रति लेकर उन मोहल्ले टोले में जाएं, जहां वैक्सीनेशन से वंचित लोग अधिक हैं। घर-घर दस्तक देकर बीएलओ सूची की एक्सेल शीट लेकर 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन स्टेटस वेरीफाइड करें। एक्सेल शीट में आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, वैक्सीनेशन की तिथि, द्वितीय डोज की संभावित तिथि, वैक्सीन का प्रकार तथा टीकाकरण ना कराने का कारण दर्ज करें।
वैक्सीनेशन दस्तक अभियान के तहत कुछ ऐसे व्यक्ति भी मिलेंगे जो मतदाता सूची बनने के समय 18 वर्ष के नहीं थे और उनका वैक्सीनेशन हो चुका है, उनकी सूची पृथक से बना लिया जाए। इसके साथ-साथ मृतक व्यक्ति एवं सचिन की दूसरी जगह विवाह हो चुका है अथवा जो रोजगार के लिए बाहर हैं, उनका नाम भी पृथक से सूचीबद्ध कर मतदाता सूची बना ले, जिससे मतदाता सूची संशोधन में सहायता मिलेगी तथा वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज की तिथि वार सूची सर्च करके उन लोगों का वैक्सीनेशन करने में सहायता मिलेगी जो दूसरे दोस्त के लिए ड्यू है।
ग्राम पंचायत कुबरा के वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि 372 व्यक्ति अभी टीकाकरण से वंचित है और अभी तक 8 व्यक्तियों ने टीका लगवाया है, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि टीम बनाकर घर-घर दस्तक देते हुए उनका वैक्सीनेशन कराएं। दिव्यांगजन और वृद्धजन जो टीकाकरण केंद्र तक नहीं आ पाते उनका टीकाकरण के घर पर जाकर कराएं।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरवारी, चितरांव एवं लखनौटी में आयोजित टीकाकरण स्थल पर ही सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, बीएलओ सभी को बीएलओ रजिस्टर की गूगल सीट लेकर घर-घर दस्तक देकर कैसे जानकारी अपडेट करना है समझाइश दी। कलेक्टर ने कहा कि 3 दिवस के अंदर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए यह एक्सल शीट गांव को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में मुख्य औजार होगा। कलेक्टर ने कहा कि टीम बनाकर समन्वित प्रयास किया जाए जिससे हम शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा ले और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निजात पा सकें। कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वह व्यक्ति जिनका टीकाकरण हो चुका है, उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट निकाल कर उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी देना सुनिश्चित करें और जिनका नाम पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया है उनका नाम पोर्टल पर दर्ज करें। कलेक्टर ने कहा कि राशन की दुकान में सेल्समैन को वैक्सीनेशन की सूची दें जिससे सेल्समेन लोगों को राशन वितरण कर सके जिनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट है।
इस दौरान कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर ने ग्राम सरवारी में अवगत कराया कि इस गांव में अभी तक 193 लोग जो टीकाकरण से वंचित थे, उनमें से 45 लोगों का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है, इसी प्रकार ग्राम लखनौटी में 55 व्यक्ति जो टीकाकरण से वंचित है उनमें 36 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है, ग्राम चितरांव में 1648 मतदाता है जिसमें 1458 को प्रथम डोज तथा 298 को द्वितीय डोज लग चुका है। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में होने वाली वैक्सीनेशन सत्र के रजिस्टर को एक्सेल शीट से मिलान किया जाए जिससे सही जानकारी संकलित हो सके।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर दिलीप कुमार पांडेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर हरीश चंद्र द्विवेदी सहित बीएलओ एवं अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।