*स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई परिवर्तन संसार का अनिवार्य नियम है – एसपी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
परिवर्तन संसार का अनिवार्य नियम है – एसपी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/11 जून 2022/
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी को जिला राजगढ स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित कर दी गई। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि कोई भी कार्य अकेले नहीं किया जा सकता है सभी के सहयोग से ही कोई भी कार्य संभव होता है हर कार्यों में मेरा भरपूर सहयोग दिया गया इसके लिए मैं पुलिस बल के अधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अत्यंत संतोष वा मधुर स्मृतियों के साथ नये कर्म क्षेत्र के निकल रहा हूं, परिवर्तन संसार का अनिवार्य नियम है, शहडोल में मानव सेवा का जो अवसर मिला वो अविस्मरणीय था, जो आगे संभावना मिलेंगी वो और भी अच्छी होगी। स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, सोनाली गुप्ता, राजमती परस्ते, सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।