*महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेगी धरना प्रदर्शन सभी कांग्रेस जन पहुंचे – गुड्डू मिश्रा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेगी धरना प्रदर्शन
सभी कांग्रेस जन पहुंचे – गुड्डू मिश्रा
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौरकी रिपोर्ट
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालुमाडा़ के अंतर्गत कांग्रेस जनों ने वर्तमान समय में बढ़ती कमरतोड़ महंगाई को देखते हुए एक दिवसीय धरना करने का निर्णय लिया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटीबदरा जमुना के ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा ने कलेक्टर अनूपपुर व अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर खाद्य तेल एवं सभी चीजों की बढ़ती महंगाई व मूल्य वृद्धि के कारण आम जनता का जीवन यापन दुश्वार हो गया है
इस विषय को लेकर ब्लॉक कांग्रे कमेटी बदरा जमुना के द्वारा एक दिवसीय धरना किया जाएगा श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम एटीएम चौक भालूमाडा़ में दिनांक 15 जून 2021 मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 तक जारी रहेगा उक्त कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा गुड्डू मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शन कार्यक्रम में फुंदे लाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़ व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनूपपुर,सुनील शराफ विधायक कोतमा,जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष अनूपपुर,विश्वनाथ सिंह व करतार सिंह मनोज सराफ और अंगा आदि लोग की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
मिश्रा ने कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेस जनों में राम लखन सिंह,अशोक त्रिपाठी,सुरेंद्र सिंह,निलेश मिश्रा निलेश संजू मिश्रा आशीष मिश्रा अशरफ अली धर्मेंद्र मिश्रा किश्वर अहमद फारनसिस एंथोनी सरफराज खान,खलील चाचा,बिसाहूलाल कुल्हारा,राजेश गुप्ता,श्याम कुमार,जितेंद्र केवट,बलराम,चक्रधर शर्मा,शारदा सिंह और समस्त कांग्रेस जनों से अपील किया है कि उक्त कमरतोड़ महंगाई के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसे सफल बनाएं जिससे कि महंगाई के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके