जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा 30 अक्टूबर तक ही लिये जायेंगे विधानसभा निर्वाचन के नामांकन पत्र
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा 30 अक्टूबर तक ही लिये जायेंगे विधानसभा निर्वाचन के नामांकन पत्र
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 28 अक्टूबर 2023/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रमानुसार 21 अक्टूबर 2023 को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य जारी है।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर नियत है।
नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक ही प्राप्त किये जायेंगे।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी 2 नवंबर तक की जा सकेगी।
मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। 29 अक्टूबर को रविवार होने के कारण नाम-निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जा सकेंगे।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक की अवधि में 59 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
(खबरो के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ)