*जिला कलेक्ट्रेट से शुभारंभ जिले के अंतिम छोर तक पहुंचा तिरंगा रथ*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्ट्रेट से शुभारंभ जिले के अंतिम छोर तक पहुंचा तिरंगा रथ*
(पढ़िए जिला अनूपपुर ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर/डोला==आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर में तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा तिरंगा यात्रा का शुभारंभ 8 अगस्त को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिषद से प्रारंभ किया गया।
तिरंगा रथ यात्रा के नोडल अधिकारी डीपीसी हेमंत खैरवाल ने बताया कि प्रथम दिवस 8 अगस्त को तिरंगा यात्रा बरबसपुर,फूनगा,पयारी,बदरा,रेऊला होते हुए डोला पहुंचेगी जहां पर डोला में तिरंगा रथ यात्रा का आगमन होने पर आरटीओ तिराहे में उपस्थित नगर परिषद डोला के सीएमओ मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा,कर्मचारीगण व स्कूली बच्चे प्राचार्य,शिक्षिकाएं समाजसेवी आम जनमानस ने तिरंगा रथ यात्रा का स्वागत बैंड बाजा के साथ किया व नगर में भ्रमण करते हुए समस्त आम जनमानस को घर-घर में तिरंगा लगाने की अपील की गई व तिरंगा रथ को डूमरकछार के लिए रवाना किया।
*बच्चों ने तिरंगा के साथ वंदे मातरम व भारत माता की जय के जयकारे लगाए*
आजादी के 75वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोला मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा नगर परिषद डोला के वार्ड बाई वार्ड में तिरंगा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही घर-घर में तिरंगा लगाने के लिए निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
जागरूकता रैली में बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए वंदे मातरम के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए और बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक जागरूकता रैली में शामिल हुए
वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत क्षेत्रीय नागरिकों को ध्वज सहिंता 2002 के पाठन एवं झंडे के सम्मान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जा रही हैं।
डोला विशाल रथ रैली के स्वागत में मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुनींद्र प्रसाद मिश्रा ,शासकीय स्कूल प्रचार श्रीमती निर्मला कुशवाहा ,हाई स्कूल टीचर रजनीश साहू ,मुक्तीलता खाखा ,प्रितिप्रभा श्रीवास्तव ,रजनी टोप्पो ,सरोजनो के साथ ही समाज समाजसेवियों में रामचरण साहू, अशोक कोल, उजागिर सेठ, के साथ ही आम जनमानस व समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।





