भैसवार में सांसद ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में आमजन को दी जानकारियां
सतना जिला मध्य प्रदेश

भैसवार में सांसद ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में आमजन को दी जानकारियां
(पढिए जिला सतना ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
प्रत्येक व्यक्ति को पात्रतानुसार मिल रहा योजनाओं का लाभ- सांसद गणेश सिंह
भैसवार में सांसद ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में आमजन को दी जानकारियां
मध्य प्रदेश जिला सतना में 31 दिसंबर 2023/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सतना जिले की सभी जनपदों के गांवों में मोदी सरकार की गारंटी वाले प्रचार वाहनों द्वारा सरकार की योजनाओं और उपलब्ध्यिं को आमजनों के बीच प्रचारित किया जा रहा है।
रविवार को विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत भैंसवार में सांसद गणेश सिंह ने ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई है।
यात्रा के माध्यम से ग्राम स्तर तक शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारियां प्रदान करते हुए उन्हें पात्रतानुसार लाभान्वित किया जा रहा है।
वंचित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अब तक का यह सबसे बड़ा अभियान है।
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सरकार ने सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन किया है।
आमजन योजनाओं को समझें और पात्रतानुसार उनका लाभ उठाते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें।
सभी वर्ग के लोग आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
उन्होने अपने संबोधन में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में आए परिवर्तन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।
सांसद श्री सिंह ने संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। साथ ही स्वस्थ बालक प्रतियोगिता के पुरुस्कार भी वितरित किये गये।
यात्रा की गतिविधियों में शामिल ड्रोन का भी प्रदर्शन खेतों में किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेश रावत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
*मझगवां विकासखंड की यात्रा में शामिल हुये विधायक चित्रकूट*
विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में रविवार को मझगवां विकासखंड के ग्राम देवरा और कारीगोही में संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित हुये। जिसमें विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार ने आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, पात्रता पर्ची, आयुष्मान भारत, लाड़ली बहना, नलजल योजना, हर घर बिजली, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक परिवार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। इसी प्रकार जिले के नागौद, रामपुर बघेलान, उचेहरा के ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर शासन की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।