नगर निगम एवं यातायात पुलिस की मेहरबानी से सड़क पर सजी हैं दुकानें
कटनी जिला मध्य प्रदेश

नगर निगम एवं यातायात पुलिस की मेहरबानी से सड़क पर सजी हैं दुकानें
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
अधिकारी भ्रमण मात्र रस्म अदायगी फोटो सेशन में व्यस्त।
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर के चौराहे और व्यस्ततम सड़कें अतिक्रमण से अटी पड़ी हैं ठीक सुभाष ने पर ही यह नजारा देखने को मिल जाएगा।
मजे की बात तो यह है कि एक फल व्यापारी मूंछ वाला देश भंडार के सामने हाथ ठहेला खड़े करवाने का अतिक्रमण वालों से सेटिंग करके 100 रू रोज का ले रहा है और पक्की दुकानदार अपनी आंखों से रोज ये नजारा देख रहे हैं किन्तु जब रक्षक ही भक्षक हो तब शिकायत किससे करें।
पुलिस के अधिकारी जब भ्रमण पर निकलते हैं तब कुछ देर के लिए अतिक्रमण विलोप कर दिया जाता है
अधिकारी दल बल के साथ मूंछ में ताव देकर अपनी फोटो खिचवा कर समाचार समाज की सुर्खियों में नज़र आए हैं
बस यूं ही सिलसिला चला आ रहा है कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं केवल रस्म अदायगी।