*सीतापुर सोन नदी में डूबने से मृतकों के वारिसान को कलेक्टर के निर्देश पर आरबीसी 6-4 के अंतर्गत प्रदान की गई 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

सीतापुर सोन नदी में डूबने से मृतकों के वारिसान को कलेक्टर के निर्देश पर आरबीसी 6-4 के अंतर्गत प्रदान की गई 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/23 मार्च 2022/
विगत दिनों सीतापुर सोन नदी के पानी में डूबने की दो घटनाओं में तीन मृतकों अंशुल कुजूर पिता जुनुस कुजूर डीव्हीएम स्कूल के पास अनूपपुर तहसील अनूपपुर, आलोक केवट पिता पूर्णेन्द्र केवट वार्ड क्र. 11 पीडब्ल्यूडी के पीछे अनूपपुर, अभय द्विवेदी पिता रमेश चंद्र द्विवेदी निवासी जेल बिल्डिंग के पास

अनूपपुर के निकटतम वारिसान को कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर मध्यप्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत आपदा एवं आर्थिक सहायता अनुसार 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे के द्वारा मृतकों के निवास में पहुँचकर उनके निकटतम वारिस को स्वीकृति आदेश प्रदाय किया गया है।




