Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला में रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव के संबंध में उद्यमियों एवं पत्रकारों की कार्यशाला

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव के संबंध में उद्यमियों एवं पत्रकारों की कार्यशाला

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 18 अक्टूबर 2024/म.प्र. में औद्योगिक निवेश को बढावा देने तथा आद्योगिकरण के विस्तार के लिए सभी संभाग स्तर पर ’’रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव’’ के आयोजन किये जा रहे हैं।

इसी कडी में रीवा संभाग में रीजलन इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव का आयोजन 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कृष्णा राज कपूर आडिटोरियम रीवा में किया जायेगा।

सतना जिले के उद्यमियों एवं निवेशकों की इस आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने एवं जिला स्तर पर एमएसएमई इकाईयों की अपेक्षाओं एवं समस्याओं पर चर्चा के लिए

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिले के उद्योग एवं व्यापार जगत के उद्यमियों एवं पत्रकारों की कार्यशाला आयोजन होटल भरहुत में किया गया।

इस मौके पर विंध्य चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, सतना जिले के उद्योग संघ अध्यक्ष मनविंदर ओवराय, एकेएस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यपालक निदेशक यूके तिवारी, महाप्रबंधक आरके सिंह, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र आरएल पाण्डेय, सहित सतना जिले के उद्योग संघ के प्रतिनिधि गण एवं व्यापारी गण तथा पत्रकार गण उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि प्रदेश और जिले में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर माहौल है

यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए औद्योगिक नीति सभी प्रांतों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि म.प्र. में भूमि, पानी और बिजली की भरपूर उपलब्धता के साथ उद्योग लगाने की सभी अनुकूल स्थितियां म.प्र. में मौजूद है। उन्होंने बताया कि सतना जिले में उचेहरा में बाबूपुर औद्योगिक क्षेत्र, मटेहना औद्योगिक क्षेत्र के अलावा बगहा, हिरौंदी सहित अनेक स्थानों पर भूमि की प्रचुर उपलब्धता के साथ और भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं।

म.प्र. में एमपी आईडीसी में सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से उद्योग लगाने वालो को सभी प्रक्रियायें आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट लेने के लिए आनलाइन आवेदन कर बुक किये जा सकते हैं

औद्योगिक निवेशकों तथा उद्योग लगाने वालो की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सिंगल विन्डो काउंटर भी खोला गया है। उन्होंने अपने संभाग में होने जा रही रीजनल इन्डस्ट्रीयल कान्क्लेव में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता निभाकर जिले में औद्योगिक निवेश करने की अपील की।

एमपीआईडीसी के ईडी श्री तिवारी और महाप्रबंधक उद्योग आरएल पाण्डेय ने उद्यमियों को सतना जिले के औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर तथा नादन अमरपाटन के अलावा सतना जिले के आसपास अविकसित भूमि उपलब्ध होने की जानकारी दी।

इस मौके पर बताया गया कि सतना जिले में उचेहरा विकासखण्ड के औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में 62.65 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रथम चरण के अंतर्गत 26 हेक्टेयर में प्लाट विकसित किये गये हैं।

इनमें 117 प्लाट 83 रूपये प्रति वर्ग फीट की दर से उद्यमियों के लिए उपलब्ध है।

इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र नादन टोला अमरपाटन, मैहर जिले में 92 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है। यहां 582 प्लाट 45 रूपये प्रति वर्ग फीट की दर से उपलब्ध है।

इसके अलावा अविकसित औद्योगिक क्षेत्र नयागांव में 67 हेक्टेयर, बगहा में 40 हेक्टेयर, हिरौंदी में 94 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है।

महाप्रबंधक उद्योग ने उद्यमियों को एसएमएसई प्रोत्साहन योजना के बारे में मशीन और प्लांट की लागत पर मिलने वाले कैपिटल सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राइवेट इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित करने पर भी 5 करोड रूपये तक का अनुदान दिया जाता है।

इसके अलावा म.प्र. सरकार की उद्यमियों के हित में अनेक योजनायें संचालित की जा रही है।

इस मौके पर स्टार्टअप के नव उद्यमियों द्वारा बम्बू, जम्बू-दीप और रिसाईकल पर अपने-अपने प्रोजेक्ट मॉडल भी प्रस्तुत किये।

Related Articles

Back to top button