Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ग्राम झरी में वृहद विधिक साक्षरता एवं सेवा शिविर हुआ संपन्न*

सतना जिला मध्यप्रदेश

ग्राम झरी में वृहद विधिक साक्षरता एवं सेवा शिविर हुआ संपन्न

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना 13 नवंबर 2022/विधिक साक्षरता एवं पहुंच अभियान अंतर्गत नागरिकों के सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत नालसा माड्यूल अनुसार रविवार को विकासखंड मझगवां की ग्राम पंचायत झरी (जैतवारा) में विधिक साक्षरता तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने वृहद विधिक साक्षरता एवं सेवा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। वृहद विधिक साक्षरता एवं सेवा शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री एससी राय, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सरपंच पुष्पा सिंह सहित न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय विधिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं न्याय आपके द्वार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओं, बच्चों एवं गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सहायता का अधिकार प्रदान किया गया है। साथ ही छोटे-छोटे विवादों को लोक अदालतों के माध्यम से आपसी राजीनामा के आधार पर निपटाया जा सकता हैं। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण किए जाने के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने शिविर में उपस्थित लोंगो को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा छोड़ने की शपथ भी दिलाई।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शिविर में उपस्थित लोंगो को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र हितग्राहियों से योजना का लाभ लेने की अपील भी की। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया गया कि महिलाएं व 18 साल तक के बच्चे, अनूसचित जाति-जनजाति वर्ग, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता के हकदार हैं, ऐसे लोगों को सरकार अपने खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराती है। शिविर में मोटर व्हीकल एक्ट, सायबर क्राइम तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदाय की गई।

विधिक साक्षरता एवं सेवा शिविर में शासन द्वारा संचालितi योजना लाड़ली लक्ष्मी तथा संबल योजना के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाकर लाभान्वित किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए अनेक स्टालों जैसे स्वर्ण जंयती, ग्राम स्व-रोजगार योजना, लीगल एड, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button