Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कोविड मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता तथा तैयारी का कलेक्टर ने लिया जायजा*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोविड मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता तथा तैयारी का कलेक्टर ने लिया जायजा

कहा जनता की जिंदगी की सुरक्षा सर्वोपरि हर संभव प्रयास किए जांए

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/11 जनवरी 2022/

जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता तथा आवश्‍यक तैयारी की कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जायजा लिया गया। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर सुश्री मीना ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए कोविड मरीजों के उपचार देखभाल व्यवस्था के साथ ही रसोई घर, सर्जरी एवं अर्थोपेडिक ओटी, वन स्टॉप सेन्टर, ऑक्सीजन पैनल रूम, पोषण पुर्नवास केन्द्र, शिशु एवं बाल रोग वार्ड, पीडियाट्रिक, गहन चिकित्सा इकाई, महिला मेडिकल वार्ड, महिला अर्थोपेडिक वार्ड, पीएनसी वार्ड, पोस्ट आपरेटिव वार्ड के साथ ही औषधियों की उपलब्धता, साफ-सफाई तथा मरीजों के परिवहन के लिए उपलब्ध एम्बुलेंस व्यवस्थाओं के संबंध में मौके पर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, एसडीएम कमलेश पुरी, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, बीएमओ अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी सहित सर्व संबंधित उपस्थित थे।


कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सम्पूर्ण परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टॉफ मुस्तैद रहकर अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की जिन्दगी की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जांए। कोरोना संक्रमण के प्रति पूरी सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में कोरोना ट्रेंड के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी रहे, जिससे समय रहते उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। आवश्‍यकतानुसार सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय द्वारा कलेक्टर मीना को अवगत कराया गया। कलेक्टर मीना ने मौके पर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर मशीनें तथा 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मौके पर जानकारी ली गई तथा उपस्थित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए।
कलेक्टर मीना ने जिला चिकित्सालय की एम्बुलेंस व्यवस्था की जानकारी लेते हुए एम्बुलेंसों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की एम्बुलेंस में वाहन चालक के अतिरिक्त एक प्रशिक्षित अमले की ड्यिूटी लगाई जाए। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में सफाई सुपरवाईजर को मौके पर तलब कर निर्देश दिए कि साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था रहनी चाहिए तथा कचरे का व्यवस्थित निपटान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस हेतु अमले का सम्पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। मरीजों से चर्चा करते हुए उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया। मरीजों ने बताया कि साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जीवन रक्षक औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता रहे इस दिशा में सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जाने चाहिए। उन्होंने वर्तमान में उपलब्ध औषधियों की जानकारी ली। मौके पर बताया गया कि औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता है।
कलेक्टर मीना ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रख जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में स्थापित किए जाने वाले कोविड केयर सेन्टर के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र की आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जांए, ताकि आवश्‍यकता पड़ने पर उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम करें सीएचसी, पीएचसी की मानीटरिंग

कलेक्टर सोनिया मीना ने कोरोना के बढ़ रहे प्रकरणों को दृष्टिगत रख जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी को विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेकर नियमित आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की मानीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टॉफ औषधियों तथा पर्याप्त बेड के साथ ही साफ-सफाई, भोजन प्रबंधन की व्यवस्था का आंकलन सुनिश्चित करें तथा आवश्‍यकतानुसार व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के सार्थक प्रयास किए जाएं।

कन्या शिक्षा परिसर में बनाए जाने वाले कोविड केयर सेन्टर का जिपं. सीईओ ने किया निरीक्षण

जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में कोविड केयर सेन्टर स्थापित किए जाने को दृष्टिगत रख आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्‍यक पहल की गई है। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर दिन मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली द्वारा कन्या शिक्षा परिसर में बनाए जाने वाले कोविड केयर सेन्टर भवन का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम कमलेश पुरी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ पंचोली ने कोविड केयर सेन्टर के लिए आवश्‍यक अमले की तैनातगी के साथ ही बेडों की उपलब्धता, साफ-सफाई, औषधियों, ऑक्सीजन आदि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button