*डेंगू से जंग-जनता के संग प्रचार हेतु जन जागरूकता रथ रवाना*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

डेंगू से जंग-जनता के संग प्रचार हेतु जन जागरूकता रथ रवाना
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/15 सितंबर 2021/
मलेरिया, डेंगू एवं वायरल पर नियंत्रण करना और इसके लिए आम जनमानस को जागरूक करना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में शामिल है। इसे मूर्तरूप देने के लिए आज जिले में डेंगू से जंग-जनता के संग प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता हेतु नगरीय क्षेत्र शहडोल में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका शहडोल के सौजन्य से स्थानीय जयस्तंभ चौराहे विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल उर्मिला कटारे एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रचार रथ डेंगू से बचाव के उद्घोषणा के साथ-साथ फ्लेक्स आदि के माध्यमों से नगरीय क्षेत्र शहडोल के सभी वार्डों में जा जाकर लोगों को मलेरिया डेंगू एवं मौसमी बीमारी वायरल आदि से बचाव का संदेश देकर उन्हें जागरूक करेगी।
साथ ही यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है, कहीं भी आसपास पानी एकत्रित न होने पाए, कूलर पानी टंकी आदि के पानी को समय-समय पर खाली करते रहे, पूरे आस्तीन का कपड़ा ही पहने और बुखार आने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं और रक्त पट्टी जांच कराकर चिकित्सक द्वारा आवश्यक परामर्श लेकर उनके द्वारा दिए गए उपचार को लें। इसी प्रकार नगर पालिका बुढार एवं धनपुरी में मलेरिया डेंगू एवं वायरल बीमारियों से बचाव के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया।
बुढार एवं नगर धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाकर लोगों को जागरूक करेगी। प्रचार रथ रवाना के साथ-साथ नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला नगरपालिका क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर वार्डों की नालियों में साफ-सफाई एवं रुके हुए पानी की निकासी की कार्यवाही भी कर रहा हैं तथा जगह जगह मलेरिया एवं डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी हनुमान नामदेव, समाजसेवी महेश भागदेव, महेंद्र रिछारिया, सूर्यकांत मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल महोबिया एवं दुर्गेश गुप्ता उपस्थित थे।