*तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर कड़कड़ाती ठंड, झमाझम बारिसों में जारी है अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*कड़कड़ाती ठंड, झमाझम बारिसों में जारी है अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल*
संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्यप्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के आव्हान पर बसस्टैण्ड जैतहरी में झमाझम बारिश एवं कड़कड़ाती ठंड से जूझते हुए किसान एवं मजदूरों का क्रमिक भूख हड़ताल जारी है ।
*28 दिनों से लगातार चल रहा है क्रमिक भूख हड़ताल*
आज क्रमिक भूख हड़ताल का 28 वां दिन है। क्रमिक भूख हड़ताल में ग्राम पंचायत चोरभठी से हेमन्त सिंह राठौर, पंचू राठौर, एवं नगर पंचायत जैतहरी से बबलू राठौर बैठे हैं।
*आंदोलनकारियों कि ग्यारह सूत्रीय मांग*
अंशनकारियो के मांग है कि जब तक मोदी सरकार किसान बिरोधी काला कानून को वापस नहीं करती है तब तक ऑन्दोलन जारी रहेंगी।
अंशनकारियो ने मांग की है कि मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन द्वारा पुनर्वास नीति का खुला उल्लंघन करते हुए प्रभावित खातेदार, अतिक्रमको, अन्य काश्तकारों एवं स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दिया जा रहा है और मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार मूक दर्शक बनकर किसानों के दुर्दशा का तमाशा देख रही है ।
आंदोलन कारियों ने मांग की है कि अरबों रुपये का कोयला घोटाला करने वाले मोजरबेयर पावर प्लांट के प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।
*तहसील में होगा डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन*
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष साथी जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि 18 एवं 19 फरवरी को तहसील कार्यालय जैतहरी में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन किया जाएगा।आंदोलन में मध्य प्रदेश किसान सभा राज्य समिति भोपाल के उपाध्यक्ष साथी जसविंदर सिंह मौजूद रहेंगे।
*अभी तक नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अमला ना ही विधायक ना जनता के प्रतिनिधि*
कहने को मोदी सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में और गरीबों के लिए कार्य करना बताया जाता है और बड़े बड़े वादे किए गए हैं, पर अनूपपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह के राज्य में गरीबों की और किसानों कि दुर्दशा होने में कोई कसर नहीं बची है। इनके निचले स्तर के कार्यकर्ता और जिले का प्रशासनिक अमला स्वयं को मंत्री और राजा समझकर मनमाना रवैया अपनाकर इनका शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
*कोई नहीं आया खबर लेने*
एक तरफ गरीब किसान और मजदूर अपने ऊपर हो रहे भ्रष्टाचार और शोषण को प्रधानमंत्री और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा कर न्याय कि मांग कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो कोई इनको देखने तक नहीं आए और इनको ठंड और बरसात में बेसहारा छोड़ अपने वादे भूल अपना पलरा झाड़ते और अपना स्वार्थ निभाते दिखाई दे रहे हैं।
*शासकीय कार्यों में चल रही है मनमानी*
देखा जाए तो नेताओं द्वारा और मंत्री जी द्वारा बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तहसील और जनपद स्तर पर प्रशासनिक अमला द्वारा किए जा रहे मनमानी रवैये से आम नागरिक और गरीब मजदूर व किसान भ्रष्टाचार के बली चड़ रहे हैं। कर्मकार कार्ड और गरीबी रेखा कार्ड ना बनने से पात्र व्यक्ति और आम आदमी चक्कर काट काट कर इनके शोषण का शिकार हो रहे हैं।
*तो क्या सरकार और इनके वादे झूठे हैं*
हाल ही में कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत क्योंटार में घोषणा किया गया था कि जो पात्र व्यक्ति हैं उनको खाधान्न कि सुविधा और राशन कार्ड और पात्रता पर्ची दिलाया जाए पर मंत्री जी को शायद यह नहीं पता कि प्रशासनिक अमला उनके बातों को धता बताते हुवे मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं या यूं कहा जाए कि इनके वादे झूठे हैं????
*इनका कहना है*
हम सभी दस्तावेज तैयार कर प्रतिदिन तहसील के चक्कर काट रहे हैं पर तहसीलदार के मनमाने रवैए और वहां के बाबुओं के भ्रष्टाचार किए जाने से हम परेशान हो चुके हैं अब मीडिया ही हमारा सहारा है।
*आम नागरिक एवं ग्राम वासी ग्राम पंचायत क्योंटार*
*देखिए जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*