बागेश्वर सरकार श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने किया कॉरिडोर निर्माण के पंपलेट का विमोचन
दमोह जिला मध्य प्रदेश

बागेश्वर सरकार श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने किया कॉरिडोर निर्माण के पंपलेट का विमोचन
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत राम मंदिर की तरह शीघ्र ही जागेश्वर नाथ कॉरिडोर बनेगा और भक्तों की जीत होगी
बागेश्वर- धाम सरकार
राजधानी न्यूज हलचल
दमोह. देश के जाने-माने हिंदू संत जिन पर साक्षात बालाजी सरकार की कृपा है,
श्री बागेश्वर धाम बालाजी सरकार गड़ा छतरपुर के पीठाधीश्वर हिंदू हृदय सम्राट परम पूज्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से देव श्री जागेश्वर नाथ धाम शिष्य मंडल बांदकपुर जिला दमोह के प्रतिनिधि मंडल ने गड़ा धाम पर भेंट कर बांदकपुर में कॉरिडोर निर्माण की अर्जी लगाई. इस अवसर पर श्री बागेश्वर धाम सरकार ने समिति द्वारा चलाए जा रहे
कॉरिडोर निर्माण अभियान के पंपलेट का भी प्रमोशन किया और कॉरिडोर निर्माण का आशीर्वाद दिया और कहा हम शीघ्र इस विषय को लेकर बांदकपुर धाम आएंगे
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा
शीघ्र ही बुंदेलखंड के अति प्राचीन और प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में कॉरिडोर का निर्माण होगा. कुंडलपुर में रुक्मणी मैया की स्थापना की अर्जी बालाजी सरकार के समक्ष लगाई थी और आज वह विराजमान हो चुकी है. इस तरह कॉरिडोर निर्माण पूर्ण हो इसकी अर्जी लगाई है.
जिस प्रकार अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. उसी प्रकार बांदकपुर में श्री जागेश्वर नाथ कॉरिडोर बनेगा और भक्तों की जीत होगी
श्री जागेश्वर नाथ भक्त मंडल के सक्रिय सदस्य यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने बताया कि बांदकपुर में फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने और कॉरिडोर निर्माण की मांग भक्तों द्वारा अनेक वर्षों से की जा रही है.
हमारे अभियान को निरंतर अपना समर्थन और बल प्रदान कर रहे हैं
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा अनेक कथा पंडालों और पत्रकारों से चर्चा के माध्यम से स्पष्ट कहा गया है कि शीघ्र ही उस स्थान पर मैदान होगा
भव्य कॉरिडोर का निर्माण भी होगा. आज सभी प्रतिनिधिमंडल ने परम पूज्य सरकार से भेंट कर अभियान के पंपलेट का विमोचन कराया है.
पूज्य सरकार ने अपना आशीर्वाद दिया है कि शीघ्र ही भोले के दरबार में मैदान होगा.
भव्य और दिव्या कॉरिडोर बनकर तैयार होगा, जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. इस तरह श्री जागेश्वर नाथ कॉरिडोर बांदकपुर में बनकर तैयार होगा भक्तों की जीत होगी
ऐसा आशीर्वाद है.शिवभक्त रामशंकर गौतम ने कहा कि आज पूज्य सरकार से मिलना अद्भुत रहा
सरकार ने आर्शीवाद दिया है कि शीघ्र ही भीलेनाथ की नगरी का विकास होगा भव्य और दिव्य कॉरिडोर का निर्माण होगा
सभी भक्तों की जीत होगी.भेंट के दौरान सागर शिष्य मंडल से वर्षो से अपनी पूरी टीम के साथ बांदकपुर अभियान में सहयोग कर बागेश्वर सरकार के कृपा पात्र परम स्नेही शिष्य पं रोहित कुडेरिया ने शिवभक्तों की भेट पूज्य महाराज करवाई श्री जागेश्वर नाथ धाम शिष्य मंडल की ओर से कृष्णा पटेल, रामशंकर गौतम, मुकेश सिंह,संदीप दुबे, आशीष तिवारी,नितिन सिंह राजपूत,कमलेश दुबे,ऋषि गौतम, विवेक दुबे, दीपेश बरायठा , तुलसीराम तिवारी,चंद्रपाल सिंह,अभिषेक चोबे, महेंद्र तिवारी समेत की उपस्तिथि रही.