यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता
कटनी जिला मध्य प्रदेश

यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को तत्काल सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गयी है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

आज दिनांक 30.11.2024 रात 11.30 बजे वन नाके के समक्ष सुर्खी टैंक के पास के कार अनियंत्रित होकर झाड़ियो मे उतर जाने की सूचना प्राप्त होते ही चौकी से सउनि राजेश कोरी, घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुँच कर घायलों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल रवाना किया।
बडवारा से कटनी की ओर जा रही गामा कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर झाड़ियों में गिर गयी
जिसमे रवि पटेल एवं महेंद्र कुमार यादव पिता फूल चंद यादव निवासी बढी थाना विजयराघवगढ़ को गम्भीर चोट आयी जिन्हें यातायात चौकी के स्टाफ द्वारा ईलाज हेतु एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।




