भाजपा विधायक चुनाव के पूर्व चुनाव करवाकर जनमत से 75 प्रतिशत जीत हासिल करने के बाद भी असली चुनाव में डरते हुए नजर आ रहे हैं
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भाजपा विधायक चुनाव के पूर्व चुनाव करवाकर जनमत से 75 प्रतिशत जीत हासिल करने के बाद भी असली चुनाव में डरते हुए नजर आ रहे हैं
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ विधानसभा 94 से भा ज पा प्रत्याशी सत्येन्द्र संजय पाठक जो चुनाव के दो माह पूर्व एक अनोखी परम्परा के अंतर्गत चुनाव करवाकर 75 प्रतिशत जनमत संग्रह कर जीत हासिल कर चुके हैं
फिर भी क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है और स्टार प्रचारकों को बुलवा रहे हैं स्मृति ईरानी और ज्योतरादित्य सिंधिया क्षेत्र में अपनी जनसभाएं कर चुके हैं। ऐसा लगता है
लोकप्रियता के मायने ही ख़तम हो गए। कहावत है कि तेली के तेल हो ता पहाड़ मे चुप्राय। एक चुनाव में उतरना है जो पसीने छूट जाते हैं आप दो दो चुनाव एक ही समय में लड़ रहे खैर आपको पैसे का खर्च नहीं अखरता पर उनका क्यों जो आपके आगे पीछे दुम हिलाते फिरते हैं।
संजू भैया की मेहनत से लग रहा है कि चुनाव एक लाख वोटों से जीतने का इरादा है और यदि जीत का अंतर उम्मीद से कम हुआ तो चमचों की खैर नहीं जिम्मेदार अधीनस्थों से एक एक करके हिसाब लेना वाजिब है।
फ़िर भी बहुत कठिन है डगर पनघट की।