*नवागत टी आई कि रामनगर थाने में हुई पदस्थापना, कहा अवैध कार्यों पर लगाएंगे रोक*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नवागत टी आई कि रामनगर थाने में हुई पदस्थापना, कहा अवैध कार्यों पर लगाएंगे रोक
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनुपपुर/डोला
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा रामनगर थाने में टी आई अजय कुमार बैगा की नियुक्ति की गई जिसके बाद आज दिनांक 25/09/2021 को टी आई अजय कुमार बैगा द्वारा रामनगर थाने का पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कोयलांचल क्षेत्र के नगर वासियों से अपील कि हैं अभी कोरोना गया नहीं है
आप बेवजह घर से ना निकले और अगर निकले भी तो मास्क लगाकर ही निकले जिससे आप व आपका पूरा परिवार सुरक्षित रह सके एवं अपने समस्त पुलिस स्टाफ को भी हिदायत दी कि आप सभी लोग मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करें जिससे हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह सके एवं क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और मेरी सख्त कार्यवाही सूदखोरी,सट्टा,जुआ,शराब पर रहेगी।