*महिलाओं ने लाडली बहना योजना के लिए पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष का किया अभिनंदन*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

महिला वित्त विकास निगम अध्यक्ष अमिता चपरा ने जैतहरी एवं अनूपपुर में लाडली बहना से किया संवाद
महिलाओं ने लाडली बहना योजना के लिए पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष का किया अभिनंदन
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के प्रति जताया आभार
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/12 अप्रैल 2023/
म.प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम (महिला एवं बाल विकास विभाग) की अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) अमिता चपरा ने अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान अनूपपुर एवं जैतहरी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकृत महिलाओं से मिलीं। महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। महिलाओं ने पुष्पगुच्छ देकर चपरा का अभिवादन किया।
अध्यक्ष अमिता चपरा ने महिलाओं से चर्चा करते हुए योजना के हितलाभ के संबंध में जानकारी दी गई तथा उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में भी जानना चाहा, जिस पर महिलाओं ने अवगत कराया कि पंजीयन के लिए सुलभ व्यवस्था बनाई गई थी, जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नही हुई। अध्यक्ष चपरा ने अनूपपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं के साथ संवाद कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हर पात्र को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।