असाटी समाज ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक भक्ति महायज्ञ का शोभायात्रा के साथ आगाज विशेष झांकियां एवं गरबा नृत्य से शोभायात्रा की बढ़ाई शान
दमोह जिला मध्य प्रदेश

असाटी समाज ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक भक्ति महायज्ञ का शोभायात्रा के साथ आगाज विशेष झांकियां एवं गरबा नृत्य से शोभायात्रा की बढ़ाई शान
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह. सकल असाटी समाज दमोह द्वारा 21वां वार्षिक समारोह श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह भक्ति महायज्ञ का भव्य कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी से 3 जनवरी 2024 तक होगा, इसी क्रम में शनिवार सुबह 10 बजे भव्य (कलश) शोभायात्रा शहर के राधा रमन मंदिर से प्रारंभ हुई.
जो उमा मिस्त्री तलैया, हृदय स्थल घंटाघर, बकौली चौक, टॉकीज तिराहा होते हुए पुराना थाना से संस्कार भवन दमोह पहुंची. जहां संस्कार भवन में प्राण प्रतिष्ठा श्रीमद् भागवत कथा की होने के उपरांत कथा का शुभारंभ हुआ.
भव्य शोभा यात्रा में असाटी समाज का हाथों में बैनर लिए ढोल नगाड़ों के साथ घोड़े पर हाथों में झंडा लिए शिवाजी राव, पृथ्वीराज चौहान, चंद्रशेखर और भगत सिंह का स्वरूप बनकर चल रहे थे, भारत माता का स्वरूप भी सवार था
श्री बरही जी महाराज, श्री गुरु महाराज जी और असाटी समाज की प्रथम नागरिक महिला दानवीर श्रीमती बूंदाबहू असाटी जी के चित्र बग्गी में आकर्षक थे. शोभायात्रा में गरबा वाली छोटी-छोटी बच्चियां कपड़े, आभूषण पहने और हाथों में डांडिया लेते हुए अपना कर्तव्य दिखाती हुई नजर आई.
शोभायात्रा में श्री राधा-कृष्ण जी की एक विशेष झांकी भी बग्गी में मौजूद थी,पुरुष और महिलाएं भी कीर्तन कर भगवान में लीन थी. शोभायात्रा में श्रीमद् भागवत पुराण को अनेक भक्त सिर पर रखकर चलते हुए और पालकी में भगवान विराजमान थे. इसके पीछे असाटी समाज की समस्त महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश लिए देखी गई
. इसके बाद कथा व्यास श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी महाराज वृंदावन के साथ सैकड़ो लोग नाचते, गाते और झूमते हुए नजर आए. साथ ही भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, शत्रुघ्न, भरत, हनुमान जी का राम दरबार भी वाहनों में सवार था, आतिशबाजी के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ.
शहर के घंटाघर पर श्री देव जानकी रमन बूंदाबहू मंदिर श्री भगवान दास असाटी धर्मपुरा वाले, पुराने थाने पर स्थानीय पार्षद पप्पू मलाई द्वारा भव्य फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया और जगह-जगह श्रीमद् भागवत पुराण और महाराज जी की आरती उतार कर लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया.
इसके बाद कथा व्यास श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी महाराज वृंदावन जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महात्म्य वर्णन, परीक्षित जन्म एवं श्री शुक्र देव जी का आगमन करते हुए कथा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर असाटी समाज महासभा, असाटी समाज के वरिष्ठ, महिला, युवा बच्चे शोभायात्रा में नए-नए वस्त्र पहनकर शामिल हुए और शोभा यात्रा का आनंद लिया.