*मैं अभिमन्यु अभियान के तहत जिगना पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*मैं अभिमन्यु अभियान के तहत जिगना पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
गुप्त नवरात्रि पर्व, जिगना थाना पुलिस ने शांति समिति की बैठक में मुद्दों पर चर्चा
मैं अभिमन्यु अभियान के तहत जिगना पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
मध्य प्रदेश जिला दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य गुप्त नवरात्रि पर्व को लेकर जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने शांति समिति की बैठक थाना परिसर में रखी गई। इसमें गांव के जनप्रतिनिधि, समितियों के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित हुए।
प्रभारी भास्कर शर्मा ने समिति के सदस्यों से कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाने पुलिस पूरी सुरक्षा देगी। हमारी पुलिस टीम द्वारा हमेशा पेट्रोलिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ग्रामीण सीधे संपर्क करेंगे।
पुलिस हर संभव सहायता करेगी। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा आमजन के बीच शांति, सुरक्षा बनाए रखने के साथ ही जन जागरूक किया। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा द्वारा थाना परिसर में मैं हूं अभिमन्यु