खिरहनी वन विभाग डिपो की मिली भगत से लगातार कई वर्षों से अवैध कब्जा फिर भी अधिकारी हैं अनजान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

खिरहनी वन विभाग डिपो की मिली भगत से लगातार कई वर्षों से अवैध कब्जा फिर भी अधिकारी हैं अनजान
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी वन विभग खिरहनी डिपो में लगातर कई वर्षों से कब्जा हो रहा है
विभाग अनजान। कटनी खिरहनी डिपो में वर्षों से विभाग की मिलीभगत से कब्जा हो रहा है और विभाग को कोई लेना देना नहीं है
लगभग 80 के दशक में राजस्व विभाग द्वारा गरीबों और मुक्ति धाम को जलाऊ लकड़ी मुहैया कराने हेतु जो जमीन दी गई थी वह आज लगभग 30 से 40 प्रतिशत कब्जा कर ली गई है
प्रशासन और वन विभाग ने न तो जमीन वापस लेने की कोई कोशिश की ओर n ही आज तक सीमांकन करवाया और हाल यह है कि लगातर लोग अपनी जमीन बढ़ा बढ़ा कर अपना कब्जा किए जा रहे हैं
यदि ऐसा ही सिलसिला चलता रहा तो एक दिन डिपो की जमीन का नामोनिशान मिट जाएगा।
लोगों ने तो बड़े बड़े पक्के मकान परिसर के अंदर तक बना रखे हैं और धीरे धीरे तार बाउंड्री को अंदर सरकाते जा रहे हैं
आज यह करोड़ों की जमीन मिट्टी भाब में कब्जा होते जा रही है
विभाग को चाहिए कि जमीन कां नक्शे के मुताबिक नाप हो और सीमांकन किया जाए और अवैध कब्जों को बल पूर्वक हटाया जाए।