महापौर एवं निगमायुक्त की मौजूदगी में नगर के विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर एवं निगमायुक्त की मौजूदगी में नगर के विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
सी एस आर मद से नगर के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सहयोग प्रदान करने बैंक प्रतिनिधियों ने दी सहर्ष स्वीकृति
मध्य प्रदेश जिला कटनी (25 जुलाई) – अमृत क्रांति योजना के तहत नगर के वृक्षारोपण कार्य मे सहभागिता करते हुए सीएसआर मद से
पर्यावण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने हेतु शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे की मौजूदगी में नगर के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद संजू जीवन चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती प्रीती संजीव सूरी ने बैठक में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि पौधे का रोपण करना आसान है किन्तु उसके विकसित होने तक उसको सुरक्षित रख पाना कठिन कार्य है। जो बिना सुरक्षा संसाधनों के संभव नहीं हो पाता।
बैंक प्रबंधन एवं नगर निगम के सामूहिक सहयोग से नगर के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य कर हम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही नागरिकों एवं भावी पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण प्रदान करने में सफल हो सकेंगे।
बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पीर बाबा से चाका तक निर्मित डिवाइडर एवं नगर के विभिन्न स्थलों में ट्री गार्ड अथवा रेलिंग लगाकर पौधों को संरक्षित करने की रूपरेखा की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तथा पौधों को संरक्षित करने हेतु बैंक प्रतिनिधियों के समक्ष सी एस आर मद से ट्री गार्ड उपलब्ध करने में सहयोग प्रदान करने की बात रखी गई।
जिसपर उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों द्वारा नगर विकास के इस कार्य की प्रसंशा करते हुए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग दिए जाने की सहर्ष स्वीकृति दी गई।
निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण अभियान में बैंक प्रतिनिधियों को उपस्थित होकर पौधारोपण करने हेतु आमंत्रित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।
बैठक के दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुड़वारा ब्रांच, पंजाब नेशनल बैंक, एच डी एफ सी बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, एक्सेस बैंक , देना बैंक, सहित अन्य विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों सहित उपायुक्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मोना करेरा एवं नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति रही।