कटनी में जायसवाल ढाबा संचालक की लापरवाही से 8 दुधारू भैंस एक गाय की करंट लगने से हुई मौत
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में जायसवाल ढाबा संचालक की लापरवाही से 8 दुधारू भैंस एक गाय की करंट लगने से हुई मौत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबरें)
बल्लियों पर तंगी सर्विस लाइन टूटी एवं करंट से मरी आठ दुधारू भैंस
लापरवाह कौन उपभोक्ता अथवा बिजली कनेक्शन की आज्ञा देने वाले
पशुपालक को बीमा क्लेम में भी आएगी अड़चन
मध्य प्रदेश जिला कटनी में जायसवाल ढाबा संचालक की लापरवाही से 8 दुधारू भैस और एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई है l
हॉटेल संचालक ने अपनी दुकान के लिए लम्बी दूरी पर स्थित विद्युत पोल से कनेक्शन ले रखा था और लम्बी सर्विस लाइन पतली बांस बल्ली पर टांग कर हॉटेल तक लाई गई थी l

जिसे कुठला क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता लाइनमैन आदि का भौतिक सत्यापन प्राप्त था बिना सत्यापन के कनेक्शन मिलता नहीं है और विद्युत कम्पनी वालों ने यह सत्यापन त्रुटिपूर्ण रीति से करते हुए उपभोक्ता को लाभ दिलाया गया था l

दुर्घटना के बाद यह बात सामने आ रही है l जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र होटल संचालक के द्वारा अपने होटल मे डी सी कनेक्शन लिया गया था वह लकड़ी के खम्बे के सहारे से अपने होटल तक लाया गया और बारिश होने के कारण लकड़ी का खम्बा जमीन मे गिर गया l

जिसके कारण वही से गुजर रहे भैस और गाय करेंट की चपेट में आए 8 भैस और 1 गाय की मौत हो गई इस घटना की जानकारी कुठला थाना मे दी गईl
पशुपालक को लगभग आठ नौ लाख रुपयों की क्षति इस लापरवाही के चलते पहुंची है और कारण ऐसा आड़े आ रहा है कि बीमा कम्पनी भी क्लेम देने में पीछे हटेगी l
बिजली कम्पनी सभी तरह की रिस्क से मुक्त रखी जाती है l




