*जिले भर में यूरिया डीएपी खाद्य की चल रही है कालाबाजारी उचित मूल्य की दुकानों से गरीब किसानों को ना देकर चिन्हित किसानों को मिल रही हैं खाद*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में यूरिया डीएपी खाद्य की चल रही है कालाबाजारी उचित मूल्य की दुकानों से गरीब किसानों को ना देकर चिन्हित किसानों को मिल रही हैं खाद*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत कई तहसीलों के ग्राम पंचायतों के उचित मूल्य की दुकानों से गरीब किसानों को नहीं मिल रही यूरिया डीएपी की खाद और चिन्हित दलाल किसानों को 100 बोरी 50 बोरी 200 बोरी के लगभग खुलेआम वितरण किया जा रहा है
खाद्य वही खाद को लेकर बड़े-बड़े किसान कर रहे हैं कालाबाजारी और किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
और मजबूरी में 280-300 साडे 300 400 यहां तक का साडे 400 के लगभग कीमतों में खरीदने के लिए हैं मजबूर
सोचिए यह किसके इशारों पर चल रही है खाद की कालाबाजारी
जो गरीब किसानों को ना देकर बड़े-बड़े दलालों को मिल रही है यूरिया डीएपी और गरीब किसानों की फसल खराब होने जा रही है
सोचिए यह सब देख कर भी तहसील एवं जिला के बैठे हुए उच्च अधिकारी ऐसे दलालों पर कार्यवाही नहीं कर सकते क्या किसानों को सिर्फ झूठे वादे से काम चलाना पड़ेगा अगर किसानों की फसल सूख गई तो नहीं चलेगी नेताओं की राजनीति नहीं निकलेंगे नेताओं के मुह झूठे भाषण जो जनता के साथ गुमराह कर रहे हैं और हवा महल बनाने का भाषण देते हैं
अब देखना यह है कि यह सारे वीडियो जो प्रूफ के तौर पर डाले जा रहे हैं
इस पर प्रशासन कार्यवाही करेगी या फिर नहीं क्योंकि प्रशासन को तो पता है
कि जनता हमेशा आंसू बहाते हुए ही आई है और बाती ही रहेगी और हम कुर्सी में बैठकर मलाई छान्ते ही रहेंगे
और यदि पत्रकार सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करता है तो दुश्मन भी खड़े हो जाते हैं
और प्रशासन मदद भी नहीं करता जबकि पत्रकार ही एक ऐसा महान व्यक्ति है जो बिना तनख्वाह लिए ही भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ प्रमाणित करेगा प्रूफ सच्चाई की चल रही है खबर
(सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी के साथ, तहसील मैहर से संवाददाता राजेश लोनी की रिपोर्टट)



