*कोयलाचल क्षेत्र राजनगर में 72वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

*कोयलांचल क्षेत्र राजनगर में 72वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का हुवा आयोजन*
*कोयलांचल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर किया गया अभिनव पहल*
*शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
कोयलाचल क्षेत्र राजनगर में 72वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा नगर परिषद बनगवां भवन से भगत सिंह चौक तक निकला गया। भव्य तिरंगा यात्रा निकालते हुए लोगों में देश के प्रति एक नया जोश देखने को मिला।
इस शोभायात्रा के दौरान युवाओं द्वारा बड चडकर हिस्सा लिया गया और साथ ही युवाओं द्वारा आतिशबाजी कर पटाके फोड कर संविधान दिवस की खुशी मनाई गई।
इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत देशभक्ति नारों के साथ गाजे बाजे का आयोजन डीजे के माध्यम से किया गया।
इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की तादाद में युवाओं जुड़ते चले गए साथ ही भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए गए इस उपलक्ष्य में नगर के सम्मानित लोग एवं युवाओं की सैकड़ों की तादाद में जोरदार यात्रा निकली गई। इस तिरंगा यात्रा को देखने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आए और इस तिरंगा यात्रा का जोरदार आनंद लिया।
इस कार्यक्रम का समापन राजनगर के भगत सिंह चौक में भगत सिंह की प्रतिमा के समीप राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राजू श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में गिरजेश श्रीवास्तव, हरिशंकर दुबे, विकास श्रीवास्तव, मुकेश यादव, इमरान खान, विकास यादव, फिरोज खान, दीपक सिंह, अमित सेन गुप्ता, विकास, अश्वनी यादव, हर्षित मणि तिवारी, मुकेश राजभर, संदीप सिंह, मनजीत भारती, घनश्याम यादव,आकाश गुप्ता,मनोहर जायसवाल, विकास पनिका, महेश यादव, अजय,मकसूद आलम, विनोद भाई एवं अन्य भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।