Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

कंजिया में छात्राओं को मिला सशक्तिकरण का नया पहिया

तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कंजिया में छात्राओं को मिला सशक्तिकरण का नया पहिया

(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी, विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंजिया में आज बालिकाओं के भविष्य को गतिशीलता देने वाला प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को विद्यालय प्रांगण में कक्षा नवमी में अध्ययनरत नवप्रवेशी छात्राओं को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तथा विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं समिति सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही पंचायत के उपसरपंच श्री भूपेंद्र जी, पंच श्रीमती सुशीला जी, श्री सुरजदीन जी एवं श्री जीतेंद्र जी ने छात्राओं को सशक्तिकरण की शुभकामनाओं के साथ साइकिल प्रदान की।

विद्यालय के प्राचार्य श्री उमेश कुमार द्विवेदी एवं समस्त शिक्षकों ने इस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास की अद्भुत झलक दिखाई दी।

ग्रामीण क्षेत्र की इन बालिकाओं के लिए यह साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता की नई दिशा है।

विद्यालय प्रबंधन एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और प्रगति के लिए निरंतर प्रेरक कदम उठाए जाएंगे।

यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत कंजिया में बेटियों की शिक्षा के प्रति बढ़ती सकारात्मक सोच और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Related Articles

Back to top button