*मध्यप्रदेश किसानो के लिये हितग्राही मूलक प्रोजेक्ट तैयार करें – मंत्री श्री Kamal Patel — चना, मसूर एवं सरसों के केन्द्रों की बढ़ाई संख्या*
मध्य-प्रदेश

किसानों के लिये हितग्राही मूलक प्रोजेक्ट तैयार करें – मंत्री श्री Kamal Patel
—
चना, मसूर एवं सरसों के केन्द्रों की बढ़ाई संख्या
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रमुख सचिव, कृषि श्री अजीत केसरी को हितग्राही मूलक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित हो सकेगा। श्री पटेल राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि पहली बार चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन गेहूँ के साथ किया जा रहा है। किसानों की सुविधा के लिये चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्रों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1085 कर दी गई है। मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को भू-जल स्तर में गिरावट के मद्देनजर भूमि संरक्षण कार्यों के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
*मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट *