जिला रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में रेडक्रॉस सोसायटी की जिला इकाई जबलपुर को वर्ष 2023-24 में उसके द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा एवं रक्तदान सहित समग्र गतिविधियों के उत्कृष्ट संचालन के लिये राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज सोमवार को राजभवन भोपाल में आयोजित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की मध्यप्रदेश शाखा की वार्षिक साधारण सभा में जिला रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर को यह पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कार स्वरूप जिला रेडक्रॉस सोसायटी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रेडक्रॉस सोसायटी की जबलपुर जिला इकाई के अध्यक्ष एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना की ओर से यह पुरस्कार रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रबंधकारिणी सदस्य डॉ सुनील मिश्र एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने महामहिम राज्यपाल से प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने राज्य स्तर पर मिले इस पुरस्कार के लिये
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सभी सदस्यों एवं सभी सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी है।