जमथान पंचायत चाटी बैरियल के पास शासकीय जमीन पर दमणों का अवैध कब्जा
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत चाटी बैरियल के पास शासकीय जमीन पर दमणों का अवैध कब्जा
(पढ़िए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान चाटी बैरियल के पास
की राजस्व की भूमें अतिक्रमण किया गया है उन सभी अतिक्रमण करने वाले को समझाइस दिया गया
अपनी-अपने घर खाली करो नहीं तो आप लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा
तहसीलदार साहब एवं एसडीएम साहब पटवारी आराई साहब जांच में जुट गए हैं
जोकि 2015.16 में अराई पटवारी सीमांकन किए गए थे
जिसमे किसी की कोई पट्टा नही था लेकिन सात आठ वर्षो में पांच लोगो को पट्टा मिला है जो सरासर गलत है
रेकवा 39.147/१ में पांच पट्टा सासन की ओर से जारी किया गया है
जिसमे ग्राम पंचायत के लोगो को कोई पता नहीं है
जिसमे ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण लोगो ने फैसला लिया गया
सासन इसकी जांच कर काठी से काठी सजा मिलना चाहिए ऐसे अधिकारी को
जोकि यही जमीन के नाम से आवासीय एकलव्य विद्यालय स्वीकृत हुआ है खसरा नंबर 39.147/1 की प्रस्ताओ प्रतिवेदन बना कर पटवारी साहब दिया था
जिसमे अधिकारी नेताओ की मिली भगत से आवासीय विद्यालय को पिथौरा बांध में प्रस्तावित किया गया है
सारी सर गलत है 15 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया जाता है