*जिला स्तरीय वन अधिकार समिति में जिले के 263 दावों पर चर्चाएं*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला स्तरीय वन अधिकार समिति में जिले के 263 दावों पर चर्चाएं*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 22 जून 2023/अनुसूचित जाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा नियम 2008 एवं संशोधित नियम 2012 के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को सम्पन्न जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में पूर्व के निरस्त और अमान्य जिले के 263 व्यक्तिगत दावों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वन मंडलाधिकारी श्री विपिन पटेल, उपमंडलाधिकारी श्री लाल सुधाकर सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति श्री अविनाश पाण्डेय, एसडीएम रामनगर श्री राजेश मेहता, मझगवां श्री जितेन्द्र वर्मा, सीईओ जनपद अमरपाटन श्री ओपी अस्थाना, मझगवां श्री सुलभ सिंह पुषाम सहित वन और आदिम जाति कल्याण के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में जिला संयोजक ने बताया कि नवीन त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन पश्चात उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति, ग्राम स्तरीय समिति का पुर्नगठन कर लिया गया है। सोहावल, मैहर, रामनगर विकासखण्ड की जानकारी प्राप्त हुई है। शेष 5 विकासखण्डों में समितियों का पुर्नगठनों हो चुका है। लेकिन रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
समिति की बैठक में एमपी वन मित्र पोर्टल के तहत ग्राम सभा एवं उपखण्ड स्तर से अनुमोदित दावों को गूगल इमेजरी के आधार पर पूरे जिले में 263 व्यक्तिगत दावों के अमान्य होने पर चर्चा की गई। जिसमें मझगवां के 58, उचेहरा के 158, नागौद के 18, रामपुर बघेलान के 17, सोहावल के 9 एवं मैहर के 3 अमान्य दावे शामिल है। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि इनमें 63 दावे मान्य कर लिये गये है।
शेष अमान्य दावों के रिकार्ड पुनः परीक्षण हेतु प्रस्तुत करने पर पात्रतानुसार दावों में स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी। वन अधिकार के लंबित दावों का शत-प्रतिशत एमपी वन मित्र आनलाईन के तहत ग्राम सभा एवं उपखण्ड स्तर पर पूर्ण कर जिला स्तर के लागिन में भेजकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। समिति की बैठक में वन मित्र पोर्टल में आज दिनांक तक उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा भेजे गये मान्य दावों में उचेहरा का 1, मझगवां के 4 दावे जिला स्तरीय समिति को प्राप्त होने की जानकारी दी गई।