*मुसाफिरखाना में पटरी दुकानदार ने शासकीय नल पर मिट्टी डालकर किया बंद आने-जाने राहगीरों को पानी पीने की हो रही है समस्याएं*
तहसील मुसाफिरखाना जिला अमेठी उत्तर प्रदेश

*मुसाफिरखाना में पटरी दुकानदार ने शासकीय नल पर मिट्टी डालकर किया बंद आने-जाने राहगीरों को पानी पीने की हो रही है समस्याएं*
(पढ़िए पूरी खबर तहसील मुसाफिरखाना से संवाददाता अंकित अग्रवाल की रिपोर)
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी तहसील
मुसाफिरखाना के अंतर्गत इसौली रोड के ठीक सामने कुछ दुकानदारों के द्वारा शासकीय हैंडपंप को अस्थाई दुकान वाले मिट्टी डालकर बांट दिए हैं और आने जाने वाली जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पानी पीने के लिए लेकिन प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा अब बेचारे राहगीर पानी पीने के लिए मोहताज हो जाते हैं

सोचिए यदि किसी को अचानक प्यास लग जाए तो वही मर सकता है जबकि शासन प्रशासन जगह जगह पर शासकीय हैंडपंप की सुविधा देकर जनता को रखी है

दुकानदार खुलेआम अपनी मनमानी कर शासकीय हैंडपंप पर मिट्टी डालकर भटाई कर रहे हैं यह है हमारे देश का दुर्भाग्य
और तहसील मुसाफिरखाना एवं नगर पंचायत के उच्च अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर क्या कार्यवाही करेगा या नहीं या फिर जनता ऐसे प्यासी पानी के लिए मरती रहेगी




