*शहडोल संभाग के सभी आंगनवाड़ी भवनों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की होगी व्यवस्था*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

शहडोल संभाग के सभी आंगनवाड़ी भवनों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की होगी व्यवस्था
शहडोल / दिन शुक्रवार दिनांक 25 जून 2021 को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की उपस्थिति में संवेदना अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजन हुआ। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चैधरी ने बताया कि शहडोल संभाग के सभी आंगनवाड़ी भवनों और स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पाइप लाइन और टंकियां एवं मोटरे लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहडोल संभाग के सभी आंगनवाड़ी भवनों एवं स्कूलों में सितम्बर माह तक स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो जाएगी। इस संबंध में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर, पाइप लाइन एवं टंकी आदि की सुरक्षा एवं माॅनिटरिंग का दायित्व मात्र सहयोगिनी समितियों को सौंपा जाए।