Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*फिट इंडिया, युवा प्रतिभा खोज अभियान के तहत सोनमौहरी पंचायत में हुआ संभाग स्तरीय प्रतियोगिता*

तहसील जैतहरी जिला मध्य प्रदेश

सोनमौहरी में संपन्न हुआ सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता

फिट इंडिया, युवा प्रतिभा खोज अभियान के तहत सोनमौहरी पंचायत में हुआ संभाग स्तरीय प्रतियोगिता

अनूपपुर/जैतहरी

2अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती पर खोज फिट इंडिया व युवा प्रतिभा खोज अभियान के तहत अदम्य खेल अकादमी के द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत सोनमौहरी मे संभाग स्तरीय दौड़ व गोला फ़ेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 4 इवेंट 600 मी,800 मी,1600 मी व गोला फ़ेंक महिला व पुरुष वर्ग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में 474 खिलाडीयों ने भाग लिया भाग

प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन खिलाडीयों को मेडल,प्रमाण पत्र टी-शर्ट व आकर्षक ईनाम से सम्मानित किया गया 1600 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम- सुरेन्द्र सिंह द्वितीय- बलबन्त बिंदु तृतीय- अभिषेक साहू, 1600 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम- सपना कचेर द्वितीय- मोनिका प्रजापति तृतीय- रूपाली जयसवाल, 600 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम- विनय कुमार बैगा द्वितीय- हरेन्द्र केवट तृतीय- केशव तिवारी, 600 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम- रूपाली वर्मन द्वितीय- बंदना अगरिया तृतीय- आंशिका राजपुत, 800 मीटर बालिका वर्ग मेप्रथम- सपना कचेर द्वितीय- श्रुति तृतीय- काजल, 800 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम- सुरज द्वितीय- राजकुमार तृतीय- राहुल, गोला फ़ेंक बालक वर्ग मे प्रथम- युगान्श विश्वकर्मा द्वतीय- गणेश प्रजापति तृतीय- महेश केशी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश राठौर कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि राठौर कार्यक्रम संयोजक राजकमल तिवारी कार्यक्रम प्रभारी एन आई एस (NIS) कोच धीरेन्द्र सिंह, अदम्य युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा जी,सचिव दुर्गेश गुप्ता जी,अदम्य खेल अकादमी के मिडिया प्रभारी भीमसेन यादव (DCM) शहडोल रामगोपाल गुप्ता व अन्य अतिथिगण सरपंच रामबाई बैगा सचिव रामजी राठौर, दिनेश चंदेल, कुम्भलाल यादव, मोहन प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, नाजीब सर, पूर्व सरपंच नोहर सिंह बैगा, काशीनाथ, गेंदलाल यादव, सन्तोष यादव, मूलचंद्र रैदास, मुलचंद्र चौधरी अदम्य खेल अकादमी मौहरी के कोच विवेक यादव एवं श्रीकान्त यादव उपास्थित थे।

प्रतियोगिता इशान रैदास के नेतृत्व मे दुर्गेश राठौर, राजकुमार बैगा, तालकेश्वर प्रजापति, नीरज बंसल, राजकुमार बैगा, गणेश यादव, चाहत बैगा, नरेश सिंह, शैलेंद्र यादव, अजय रैदास, वीरेंद्र रैदास, अजय राठौर, शुभम मिश्रा, विकाश भारती, रज्जन सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज राठौर, दुर्गेश राठौर, महेंद्र राठौर, अंकित यादव, धर्मदास रैदास, अनिल यादव राम जी, लाल बहदुर सिंह एवं सौरव पटेल के सहयोग से किया गया।

Related Articles

Back to top button