*शिविर में लोगो को नालसा की आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण व कानूनी जानकारी के प्रति किया गया जागरूक*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शिविर में लोगो को नालसा की आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण व कानूनी जानकारी के प्रति किया गया जागरूक
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
शहडोल/24 अक्टूबर 2021/
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा नालसा की आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं विधिक सेवा योजना के संबंध में प्रधान एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष व्ही.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को ग्राम कठौतिया तहसील सोहागपुर जिला शहडोल में आयोजित किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ने लोगो को सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया तथा बताया गया कि यदि योजना का लाभ प्राप्त करने में अगर कोई समस्या आती है तो उसमें प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क मदद की जाएगी। उन्होंने आदिवासी गांव के ग्रामीणों को उनके अधिकारों का संरक्षण, प्रवर्तन के लिए, ग्रामीणों को भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जानकारी दी।
ग्रामीणों को बताया गया कि अगर आप पर कोई झूठा मुकदमा होता है और मुकदमा लड़ने के लिए आप वकील रखने में सक्षम नहीं हैं तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत आपको मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। पैरालीगल वालेेंटियर ने ग्रामीणों को पेंशन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के लोगों को आसानी से मिल सके इसके लिए प्रखंड स्तर पर लीगल क्लीनिक की व्यवस्था की गई है जो पूर्णतः निःशुल्क होगी।
शिविर में महिला बाल विकास विभाग, समाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी व पैरालीगल वालेंटियर्स तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।