*भारतीय जागृति मिशन में मध्य प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर राजेश साहू को सौंपा गया प्रभार ताकि समाज में पीड़ित लोगों की आवाज बनकर गरीबों को न्याय दिला सके*
मध्य प्रदेश

*भारतीय जागृति मिशन में मध्य प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर राजेश साहू को सौंपा गया प्रभार ताकि समाज में पीड़ित लोगों की आवाज बनकर गरीबों को न्याय दिला सके*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश माननीय श्रीमान राजेश साहू जी मध्य प्रदेश
प्रदेश प्रभारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे संस्था के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए
संस्थापक माननीय श्रीमान सुरेश गुप्ता दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीमान ओम साहू दिल्ली श्रीमान राजेश साहू जी को प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की उन्होंने साथ में यह भी कहा संस्था का कोई भी पदाधिकारी अगर अच्छा कार्य करता है शोषित पीड़ित वंचित के लिए उनकी आवाज बनता है और संस्था के उपदेश को जन जन तक पहुंचाता है तो
उनका सम्मान होना चाहिए उनको पदोन्नत किया जाना चाहिए, राजेश साहू जी ने प्रदेश प्रभारी रहते रहते उन्होंने बहुत अच्छे अच्छे कार्य किए हैं संस्था का दायित्व बनता है कि उनको सम्मान मिलना चाहिए
भारतीय जागृति मिशन के संस्थापक माननीय श्रीमान सुरेश गुप्ता जी ने यह भी कहा देश की पहली संस्था है भारतीय जागृति मिशन जो सभी जाति सभी धर्मों के लिए कार्य करती है अगर कहीं भी किसी के ऊपर अत्याचार होता है
और संस्था को पता चलता है तो संस्था उसकी मदद जरूर करती है क्योंकि संस्था वचनबद्ध है शोषित पीड़ित वंचित की आवाज बनकर उनके लिए हर पल तैयार रहे
भारतीय जागृति मिशन का प्रत्येक पदाधिकारी मानव सेवा के लिए दिन हो या रात कार्य करते है अगर उन तक कोई संदेशा पहुंचता है तो