हटा के लुहहर्रा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से (बाइक) सवार की दर्दनाक (मौत) परिजनों के साथ (ग्रामीणों) में मचा हड़कंप
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हटा के लुहहर्रा मार्ग पर ट्रक की टक्कर से (बाइक) सवार की दर्दनाक (मौत) परिजनों के साथ (ग्रामीणों) में मचा हड़कंप
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश दमोह जिले के लुहहर्रा मार्ग पर ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हटा पन्ना स्टेट हाईवे पर लोहारी गांव में चक्का जाम कर दिया चक्का जाम की सूचना पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीओपी हटा नितेश पटेल हटा तहसीलदार शिवराम चढ़ार सहित नजदीकी थानों पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देकर
करीब 1 घंटा चला जाम खुलवाया गया परिजनों ने ट्रक चालक पर सख्त कार्यवाही करने के साथ ही मुआवजे की मांग की है घटनाक्रम जानकारी देते हुए मृतक के परिजनो में भाई द्वारा बताया गया कि लोहारी में मेरे भाई का ट्रक से एक्सीडेंट हुआ उसमें उनकी मौत हो गई और भाई के परिवार के उचित मुआवजा दिलाया जाए एवं सख्त से सख्त कार्रवाई हो मृतक के भाई ने बताया की किया था पुलिस द्वारा बॉडी को ले जाया जा रहा था
इसलिए हम लोगो को चक्का जाम करना पड़ा। बताया गया है कि मृतक घर का मुखिया था और दो बच्चे हैं उनका तो कोई नहीं है इसलिये उचित मुआबजा शीघ्र मिलना चाहिए ।
अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया की पुलिस कारबाही कर रही थी ओर आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं उचित मुआवजा दिया जाएगा जिसके बाद चक्का जाम खुला।